लक्सर। प्रत्येक वर्ष 1 मइ को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस मजदूर/ कामगार साथियों के लिए समर्पित है जो राष्ट्रीय उत्पादकता में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी लक्सर स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में मजदूर दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
श्री सीमेंट लिमिटेड के प्लांट एचआर हेड आलोक मरोलिया ने बताया कि हमने हमेशा ही धनबल से अधिक महत्व श्रम बल को दिया है और यह एक बहुत बड़ा कारण है की श्री सीमेंट लिमिटेड तेज गति से आगे की ओर बढ़ रही है और इसी का नतीजा है के बहुत जल्दी ही इसका उत्पादन 100 मिलियन टन पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा हमने कभी भी अपने स्टाफ और मजदूरों के बीच में कोई भेदभाव नहीं रखा। हमेशा अपने मजदूर साथियों को अपने दिल के करीब और अपने परिवार का एक हिस्सा माना, क्योंकि कामगार बंधु- पूर्ण ईमानदारी, महनत और लगन से हमारे साथ हाथ से हाथ मिला कर उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इस दौरान प्लांट एच आर हेड आलोक मरोलिया द्वारा पहली शिफ्ट से ही प्रत्येक श्रमिक को तिलक किया गया और उनकी आरती उतारी गई। अपने अधिकारी द्वारा अपना सम्मान देख कर कई श्रमिको की आंखे भी छलक उठी।