लक्सर (फरमान खान) लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया था जिसका लक्सर पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। सरोज की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जसवीर पुत्र नकलीराम निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। यह घटना पांच जुलाई को लक्सर नगरपालिका के सन्तनगर में हुई थी। मृतका सरोज पत्नी स्व रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी कोतवाली लक्सर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सन्तनगर बाग में ट्यूबवैल के पास मिला था। पुलिस के अनुसार गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला कि हत्या का मकसद उधार दिए एक लाख रुपये था। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक रिपोर्ट मुखबिर तंत्र आदि का सहारा लिया तथा आरोपी जसवीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जसवीर जो कि शेयर मार्किट का कार्य करता था, पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया।

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया यह एक जटिल मामला था। पुलिस ने दिन-रात मेहनत कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी से दो चिट्ठियां अपनी आत्महत्या दर्शाने को लिखी हुई दो फोन दो सिम वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल मृतका का मोबाइल आरोपी की खून से सनी शर्ट सरोज की चप्पल एग्रीमेंट की कॉपी एक पिट्ठू बैग बरामद किया। स्थानीय लोगों में इस खुलासे के बाद राहत की सांस है, लेकिन साथ ही इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। पुलिस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी नवीन चौहान कमलकांत रतूड़ी कर्मवीर सिंह अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल हेड कांस्टेबल विनोद कुमार रियाज अली पंचम प्रकाश मोहन को लिया कांस्टेबल गंगा सिंह अजीत तोमर ध्वजवीर सिंह विनय थपलियाल आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version