खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की पत्नी रानी देवयानी सिंह ने सिडकुल के लिए आवंटित धनराशि को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिस को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी गुस्सा है। क्षेत्र के निवासियों ने कुँवरानी देवयानी सिंह से माफी मांगने की मांग की है।

पत्रकार वार्ता के दौरान सैदाबाद गांव के पूर्व प्रधान राकेश चौधरी ने कहा कि विधायक उमेश कुमार के प्रयासों से सिडकुल परियोजना को मंजूरी मिली है, जिससे क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/04/1000901712.mp4

उन्होंने बताया के कुँवरानी देवयानी सिंह ने मुख्यमंत्री धामी को 3 फरवरी 2025 को पत्र लिखकर स्वीकृत धनराशि को तत्काल रोकने की मांग की है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। पत्र में कुँवरानी देवयानी सिंह का कहना है कि सिडकुल परियोजना के लिए वास्तविक प्रयास उनके पति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किए थे, और उमेश कुमार इसका श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से वित्तीय स्वीकृति को तत्काल रोकने का अनुरोध किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सिडकुल परियोजना क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए अति महत्वपूर्ण है। राकेश प्रधान ने कहा कि अगर सिडकुल और अस्पताल को रोका गया, तो क्षेत्र में बेरोजगारी ओर बढ़ेगी। उन्होंने कुँवरानी देवयानी सिंह से सार्वजनिक माफी की मांग की है, अन्यथा वे उनके खानपुर विधानसभा लक्सर विधानसभा के अलावा समस्त हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/04/1000901711.mp4

विनोद प्रधान और रेनू चौधरी ने भी कुँवरानी देवयानी सिंह के उक्त पत्र का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वे ओछी राजनीति के साथ अपनी घटिया मानसिकता का भी परिचय दे रही है, यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा रानी देवयानी सिंह द्वारा किए गए इस कृत्य को खानपुर क्षेत्र वासी उन्हें कतई माफ नहीं करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version