इतेश धीमान …✍️
लक्सर क्षेत्र के पीपली गांव में माउंट लिटेरा जी स्कूल का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल के डायरेक्टर मुकेश सैनी की माता शकुंतला देवी ने रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए सबको शुभकामनाएं दी।
इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य आदि की सुंदर सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मन मोहा।
शकुंतला देवी ने बताया के लक्सर क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां माउंट लिटेरा जी स्कूल की स्थापना की गई है, यहां शुद्ध वातावरण में बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा के हमारे बच्चे इस देश का भविष्य है, उनके भविष्य को संवारने में हम जी जान लगा देंगे।
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर मुकेश सैनी ने कहा हमारे जीवन में रोटी कपड़ा और मकान के अलावा शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। आज हमें अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर ओर अधिक जोर देने की आवश्यकता है, माउंट लिटेरा जी स्कूल आपके बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने में विश्वास रखता है।
कार्यक्रम में डॉ विजय सैनी, डॉ बृजेश सैनी, मनोज सैनी, सत्यम सैनी, हर्षिता, संगीता वर्मा, हितेश त्यागी, ऋतु सैनी, पलक, खुशी, एकता वर्मा, अम्बरीष गर्ग, रजनीश सैनी, अजीत चौधरी, मोहित कौशिक, रीना धीमान, नीतू धीमान, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।