खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर खादर क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली 16.5 किलोमीटर की दो सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा स्वीकृत की गई थी जिन पर आज काम भी शुरू करा दिया गया है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/01/1000475856.mp4

इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने क्षेत्र के लोगो के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया इस सड़को के बनने से क्षेत्र के भारुवाला, मिर्जापुर, मिर्जापुर माजरी, बीजोपुरा, अकोढ़ा कला, खेड़ी खुर्द, सदाबाद, कानेवाली, पोड़ोवाली, डेरियो, लालचंदवाला, लालपुर, भोवाली, गिधावली, रायसी आदि के साथ साथ खादर क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

सड़क का निरीक्षण करते खानपुर विधायक उमेश कुमार

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version