लक्सर (फरमान खान)हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा जीवन में शिक्षा की उपादेयता विषय पर डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश द्वारा व्याख्यान देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे व्यक्तिगत जीवन, करियर ,काम ,अध्ययन, जीवन शैली और यहां तक कि सामाज की उन्नति के लिए अति आवश्यक है ।
मानव जीवन के सभी लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जो मानव को आगे बढ़ने का सही तरीका जीवन में नई चीजें सीखने और कम समय के अंदर अधिक अनुभव करने जैसे बहुत सारे अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पालीवाल ने अतिथि के रूप में आए हुए डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन व सामाजिक जीवन तथा हर क्षेत्र में उन्नति हेतु शिक्षा परम आवश्यक है । इससे ही हमारा जीवन सुखद बनता है।शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ विक्की ने सभी छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो मानव जीवन की प्रगति का मूल मंत्र है। इसलिए हमें अपने व्यक्तित्व एवम समाज की उन्नति हेतु शिक्षा की उपादेयता को समझना अति आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के सह प्रभारी डॉ केपी तोमर ने कहा कि शिक्षा द्वारा मानव जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को पार कर उचित मार्ग में पहुंचा जा सकता है।
शिक्षाशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य कुलदीप सिंह टण्डवाल ने कहा कि शिक्षा द्वारा ही हम अपने भावी जीवन को उन्नत बना सकते हैं।उक्त कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के लगभग 55 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक रॉबिन कुमार व अवतार राणा आदि उपस्थित रहें।