लक्सर (फरमान खान) श्री फाउंडेशन ट्रस्ट जो की लक्सर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए एक जाना माना नाम है और श्री सीमेंट लिमिटेड इन्ही की एक इकाई हैI
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट गरीब कन्या की विवाह हेतु योजना के अंतर्गत आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग और वर्तमान ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी की विशेष अतिथि स्वरूप उपस्थिति के दौरान इलाके की तीन गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग स्वरूप उच्चतम क्वालिटी के 41 स्टील के बर्तनों का वितरण किया गयाI।

विशिष्ट अतिथि स्वरूप उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग द्वारा श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा कहा गया कि हमारे क्षेत्र में वर्तमान में कार्यरत सभी प्रमुख औद्योगिक इकाइयों में से श्री सीमेंट लिमिटेड सामाजिक कार्यों में सबसे आगे बढ़ चढ़कर सहयोग करती रही हैI यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस प्रकार का उद्योग हमारे क्षेत्र में स्थापित हैI वर्तमान प्रधान अर्जुन सैनी द्वारा भी पिछले 10 सालों के दौरान श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के विकास में दिए गए सहयोग की प्रशंसा की गई और श्री सीमेंट लिमिटेड के उज्जवल भविष्य और प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।

प्लांट एचआर हेड आलोक मरोलिया ने इस अवसर पर बताया कि श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शहीदों को समर्पित नमन परियोजना में अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 200 देश के लिए शहीद परिवारों को मुफ्त सीमेंट प्रदान की गई है और इस प्लांट से भी चार शहीद परिवारों को सीमेंट प्रदान की गईIसाथ ही साथ लक्सर क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल को छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर/ स्वच्छ जल हेतु आर ओ/वाटर कूलर/ सर्दियों में विद्यार्थियों के लिए स्वेटर और स्कूल बैग का वितरण/ समय-समय पर विद्यार्थियों की आंखों के जांच प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा करवा कर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मुफ्त चश्मा भी प्रदान किए गए हैंI

कार्यक्रम के दौरान कुमारी सपना पुत्री ओम प्रकाश अकबरपुर उद/ कुमारी काजल चौहान पुत्री अजब सिंह चौहान तथा कुमारी रचना देवी पुत्री सुरेश सैनी के परिवारों को रसोई हेतु स्टेनलेस स्टील के 41 बर्तनों का सेट प्रदान किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version