लक्सर नगरपालिका सीट के अध्यक्ष पद के टिकट की घोषणा के बाद कार्यकर्ता हुए नाराज,

नाराज कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पर टिकट बंटवारे को लेकर मनमानी करने का लगाया आरोप,

इस मामले में पार्टी के बड़े नेताओं ने भी नहीं किया कोई हस्तक्षेप,

आगामी चुनाव में भाजपा को लक्सर में हो सकता है बड़ा नुकसान,

हरिद्वार स्थित बसपा कार्यालय में बीजेपी के दो नेताओ ने अपने समर्थकों सहित बीजेपी छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। लक्सर में बीजेपी पार्टी को नगर पालिका परिषद चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है, जिसमें बीजेपी के सोशल मीडिया के सहप्रभारी शिवम कश्यप व भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला मंत्री मोहित वर्मा अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गये हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक साथ बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के बसपा में शामिल होने से लक्सर नगर पालिका में हो रहे निकाय चुनाव पर खासा असर पड़ने वाला है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2024/12/1000454822.mp4

निकाय चुनाव की तिथि ओर टिकटों की घोषणा के बाद से ही दलों में उठापटक चल रही है. शनिवार को बीजेपी के शिवम कश्यप व मोहित वर्मा ने बीजेपी पार्टी छोड़ अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित लक्सर के बसपा विधायक मो शहजाद ,प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल प्रदेश प्रभारी तथा बसपा प्रदेश महासचिव डॉ नाथीराम के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। शिवम कश्यप ने कहा के भारतीय जनता पार्टी एससी विरोधी होने के साथ साथ कश्यप समाज की भी विरोधी है। इसके अलावा भाजपा पार्टी की कई गलत नीतियों की वजह से भाजपा छोड़ अपने समर्थकों के साथ बसपा का दामन थामा है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version