लक्सर । नगरपालिका के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है सभी भावी प्रत्याशियों ने अपने अपने टिकट की जोड़तोड़ करनी शुरू कर दी है, लेकिन टिकट उसी का होगा जिसका पैरोकार दमदार होगा।
निकाय चुनाव की सरगर्मी दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है, लक्सर नगर में भाजपा के टिकट के दावेदारों में आधा दर्जन से ज्यादा नाम अभी तक सामने आ चुके है, जिनमें दीपक सरवालीया, अरविंद कल्याणी, वीरेंद्र कुमार, सुरेश वाल्मीकि, सतवीर सिंह, नीतू वाल्मीकि, पूनम वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, एडवोकेट नीरज, प्रमुख रूप से है।
टिकट को लेकर सभी अपने अपने स्तर से पूरे प्रयासों में लगे हुए है। कुछ लोगों ने पार्टी पदाधिकारीयों के सामने तो कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। हालांकि इन सभी का कहना है पार्टी जिस किसी एक को भी टिकट देगी उन सभी के लिए वह मान्य होगा।
सूत्रों की माने तो लक्सर में इस समय भारतीय जनता पार्टी के तीन गुट अपने अपने प्रत्याशी को टिकट दिलाने की पूरी जुगत में लगे हुए है।
लेकिन लक्सर नगरपालिका का टिकट उसी का होगा जिसके पैरोकार मजबूत और दमदार होंगे।