लक्सर। नगरपालिका परिषद के वार्ड 11 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी नीलम खटाना ने आज सोमवार को लक्सर तहसील में नामांकन किया। लक्सर तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पुर्व सभासद विकास खटाना की भाभी नीलम खटाना ने नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने प्रत्याशियों को लेकर खासा उत्साह था।विकास खटाना नगर पालिका लक्सर के वार्ड नंबर 11 से सभासद रह चुके हैं।

नामांकन के दौरान सभासद पद प्रत्याशी नीलम खटाना ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास खटाना के नगर पालिका के कार्यकाल में सभासद रहते हुए भी उन्होंने जनता से जुड़े कई कार्यों को कराया। साथ ही वार्ड में हरसंभव विकास कार्य करवाए है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

इस अवसर पर पूर्व सभासद विकास खटाना ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना, जनता की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने वार्ड नंबर 11 की जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version