लक्सर (फरमान खान)रिलैक्सो द्वारा परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अन्तर्गत अपनी सहयोगी सस्ंथा ममता एच.आई.एम.सी., प्लान इण्डिया एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य बालिका शिक्षा को बढावा देना तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए समान अवसर प्रदान करना है।
आज कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह चौहान एवं तहसीलदार लक्सर श्री प्रताप सिंह चौहान की उपस्थिति में दो बालिकाओं को एवं दिन का उप जिलाधिकारी एवं दो बालिकाओं को तहसीलदार लक्सर का अस्थाई कार्यभार सौंपा गया जिसमें 01 बालिका रा.उ.मा. विद्यालय बालावाली से नाजीया एवं रा.उ.मा. चन्दपुरी कलां से बिन्दिया को उप जिलाधिकारी व रा.प्रा.वि. अब्दुल रहिमपुर से चारू व रा.उ.प्रा. महेश्वरी से सानिया को तहसीलदार लक्सर बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा धन्यावाद देते हुये कहा की इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बडे़ स्तर पर होना चाहिए जिससे निश्चित ही समाज में एक नई उमंग की पहल होगी एवं उनके द्वारा अपने सम्बोधन में संस्थाओं को विशेष धन्यावाद दिया गया] एवं बालिकाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया साथ उनके द्वारा बताया गया की आज समाज में महिलाए प्रत्येक क्षेत्र में अग्रीणी है आज महिलाए भारत में बढ़े – बढ़े पदों पर आसीन है एवं आज देश के सर्वोच्च पद पर भी आज एक महिला आसाीन है।
एवं तहसीलदार महोदय द्वारा समस्त बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि आप सभी बालिकाओं से मुझे उम्मीद है कि आप समाज में बालिका शिक्षा के लिए आगे काम करेगें एवं आप सभी भविष्य में एक दिन उच्च पदों पर आसीन होगें ।
समस्त चयनित बालिकाओं के द्वारा अपने-अपने वक्तव्यों में समाज के भीतर महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों और भेदभाव को मिटाने हेतु सभी से अनुरोध किया ।
रिलैक्सों फुटवियर्स के CSR प्रमुख श्री गम्भीर अग्रवाल जी ने अपने प्रेषित सन्देश में कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को शिक्षा का समान अवसर मिले, क्योंकि यदि एक बालिका शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है। एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री के. के. गुप्ता जी द्वारा अपने प्रेषित सन्देश में संस्था के कार्यों की प्रंशसा करते हुये का इस तरह के आयोजनों से समाज में लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता व उन्हें विकास की मुख्य धारा में आने के अवसर भी बढे़गें ।
कार्यक्रम के में तहसील लक्सर के समस्त कर्मचारीगण एवं कार्यक्रम के आयोजक प्लान इण्डिया के परियोजना समन्वयक श्री रंजीत कैन्तुरा व रोहित बडोनी, ममता एच.आई.एम.सी. से मनोज रावत, आदित्य कुमार एवं रिलैक्सों से श्री हंसा दत्त व अभिषेक आनन्द अक्षय आईजेक कार्यक्रम में सहयोगी महिमा गुप्ता, कपिल डंगवाल, उर्वशी, हिमांशु नौटियाल, अजंली पाल, अक्षय चौहान, एवं रितु, रूचि, प्रियंका, तुलसी, रीना, शूरबीर, अभिषेक, सचिन, सौरभ, शिवानी, विशाल, मोनिका आदि उपास्थित रहें ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version