लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके तहत देशभर में अभियान चलाकर सियासी दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतारे जा रहे है।


इसी के चलते लक्सर कस्बे में भी स्थानीय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से प्रत्याशियों के बैनर और झंडे आदि उतारने का काम युद्धस्त्र पर शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ लोग आदर्श आचार संहिता का पालन भी करते नजर आए जिसमे उनके द्वारा खुद ही अपने बैनर आदि उतारते हुए भी देखा गया है।

Share.

इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version