निकाय चुनाव मे अब बिलकुल भी देरी नहीँ है इसी के चलते शासन ने निकाय की आरक्षित सीटों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे लक्सर सीट को अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित कर दीया गया है हालांकि इसमें आपत्ति दाखिल करने के लिए भी अगले सात दिन का समय दिया गया है।

वहीं राजनीति के धुरंदरों की माने तो लक्सर सीट को इस बार पिछडी जाती के लिए आरक्षित होना माना जा रहा था, जिसके लिए नगर से कई युवा इस बार अपनी अपनी तैयारियों मे बड़ी हो जोर शोर से लगे हुए थे, कइयों ने तो होल्डिंग्स, बैनरो मे अपने आपको भावी प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर लक्सर नगरपालिका की सीट अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित होने की खबर से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version