लक्सर (इतेश धीमान) नगरपालिका की सीट अब ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है, शासन ने अंतिम लिस्ट जारी कर जानकारी दी है।


शासन द्वारा पूर्व में जारी लिस्ट में लक्सर नगरपालिका सीट को sc के लिए आरक्षित कर दिया था। लेकिन कुछ आपत्तियों की सुनवाई और मजबूत तथ्य पेश करने पर इस सीट को विचार करने के बाद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। खबर को सुनते ही जहां एक ओर sc प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा से गए है वहीं दूसरी ओर ओबीसी वर्ग के भावी प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे है। एकाएक हुए इस अचंभित बदलाव से हर कोई अचंभे में है। वहीं एकदम से चुनाव के सारे समीकरण भी बदल गए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version