लक्सर। श्री गुरुनानक देव जी धर्म प्रचार समिति द्वारा चौथी बार महान नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नगर कीर्तन की शुरुआत खानपुर के तुगलपुर खालसा गुरुद्वारे से की गई।
इस दौरान खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी तुगलपुर खालसा स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन किए और पंज प्यारो को सिरोपा पहना कर महान नगर कीर्तन की पालकी को प्रस्थान कराया।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2024/12/1000457336.mp4


नगर कीर्तन की शुरुआत खानपुर के तुगलपुर खालसा गुरुद्वारे से की गई, जिसके बाद यह कीर्तन खानपुर, प्रहलादपुर, लक्सर, एथल , दीनारपुर, सराय, ज्वालापुर होते हुए देर शाम गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार सेक्टर 2 हरिद्वार पहुंचा। जिसके बाद वहां गुरु जी का लंगर अटूट भी बरताया गया।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2024/12/1000457348.mp4

इस दौरान पंजाब से आई गतका पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, क्षेत्र व दूरदराज से ट्रैक्टर ट्रॉलियों, कार, बाइक आदि के माध्यम से आई काफी बड़ी संख्या में संगत ने भाग किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version