लक्सर। नगर पालिका निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है। चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपनी जोड़ तोड़ भी करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में लक्सर नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 केशव नगर की प्रत्याशी कौशल ने दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी बिमलेश देवी को अपना समर्थन दिया है।
इस वार्ड में भाजपा ओर कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत अब चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। कौशल द्वारा बिमलेश को समर्थन देने के बाद बिमलेश देवी फाइट में आ गई है।


बिमलेश देवी ने बताया के हमारा वार्ड विकास के अभाव वाला वार्ड है, यहां जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़के और टूटी फूटी नालिया, आदि कई बड़ी समस्याएं है। आज बहन कौशल ने भी मुझे अपना समर्थन दिया है जिससे मुझे काफी मजबूती मिली है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/01/1000476604.mp4


समर्थन देने वाली कौशल ने बताया के इस बार मेरी भी अपने वार्ड नंबर 11 से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी थी, लेकिन मैने अपनी बड़ी बहन बिमलेश को समर्थन दिया है, तन मन धन से चुनाव में इनके साथ रहूंगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version