भाजपा के अजय वर्मा ने मंगलवार की सुबह अपने सोशल प्लेटफार्म पर एक पोस्ट कर लक्सर की राजनीति में हलचल मचा दी है।

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय वर्मा ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है “लक्सर क्षेत्र की जागरूक जनता जरा ध्यान दें,, एक सप्ताह पर जब लक्सर सीट sc घोषित हो गई थी, तो उससे पहले प्रतिदिन लक्सर की जनता का दिन-रात हाल-चाल पूछने वाले ओबीसी व जनरल के नेता, नमस्ते करने वाले कहां अंतर ध्यान हो गए थे? अब दोबारा ओबीसी सीट आने पर वे पुन प्रकट होकर नतमस्तक है और अचानक sc व जनरल वाले गायब हो गए।
क्या ऐसे जनप्रतिनिधि वास्तव में लक्सर का नेतृत्व करने योग्य है, जनता उसे ही चुने जो किसी भी परिस्थिति में आपको छोड़कर ना भागता हो।”
अजय वर्मा की उक्त पोस्ट जनप्रतिनिधियों पर एक कटाक्ष भी है और आप जनता के नाम एक संदेश भी है।
वैसे अजय वर्मा खुद भी भाजपा में काफी समय से सक्रिय है कहीं वे खुद ही लक्सर नगरपालिका के अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने का संकेत तो नहीं दे रहे है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version