लक्सर (फरमान खान) पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना और लूट का षड्यंत्र रचने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा खुद ही झूठी सूचना देकर दूसरे पक्ष को फंसाने की कोशिश की जा रही थी।
लक्सर पुलिस के द्वारा अपहरण की झूठी सूचना का पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। दरअसल, पूरा मामला ये है के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी कुलदीप ने 25 मई 2024 को थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया था कि गांव के ही चाँदवीर गुड्डू भोला दिनेश अरविन्द मंगलू ने उसके भाई मोहित का अपहरण कर के ले गए थे और पचास हजार रुपये भी छीनकर ले गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। लेकिन जब बाद में पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। जिसके बाद पुलिस ने झूठी अपहरण की सूचना देने के मामले में तीन आरोपी कुलदीप ,मोहित व दर्शन को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्सर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पुलिस को झूठी अपहरण व पैसे छीनने की सूचना दी थी। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जेसीबी का शीशा टूटने को लेकर वह अपने गांव के दूसरी जाति के लोगों को झूठी अपहरण की सूचना के मामले में फंसाना चाहते थे। जिसको लेकर पूरी घटना तैयार की गई थी। इस कार्रवाई में सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ट उपनिरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी लोकपाल परमार दीपक चौधरी हरीश गैरोला हेड कांस्टेबल रियाज अली विनोद कुमार कांस्टेबल मदन वर्मा इन्द्र सिंह अनूप पोखरियाल सचिन चालाक लाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा