लक्सर सीट पर कांग्रेस से जगदेव सिंह (जग्गी) पर जताया भरोसा, समर्थकों में खुशी की लहर

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रत्याशियों की एक सूची जारी की गई है, जिसमें लक्सर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जगदेव सिंह (जग्गी) को पार्टी ने टिकट दिया है। इस खबर को सुनते हो जग्गी समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


जगदेव सिंह (जग्गी) ने बताया के उन्होंने कांग्रेस पार्टी में पूरा जीवन लगा दिया, एक बार फिर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है तो पार्टी के विश्वास को कायम रखा जायेगा, निश्चित ही हम सब मिलकर लक्सर की सीट को जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे।


उन्होंने बताया के वे पूर्व में भी नगर में चेयरमैन रह चुके है , पहले भी उन्होंने नगरीय क्षेत्र में हरसंभव विकास कार्य किये है और यदि इस बार जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो इस बाद लक्सर में चहुमुखी विकास किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version