लक्सर। कोतवाली पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान बेगमपुल के पास एक खेत में ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर जुए में दाव पर लगाए गए 7500 रुपए और ताश पत्ती बरामद की है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के निर्देशन में कोतवाली लक्सर सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र मे होने वाली आपराधिक वारदातों पर निगरानी रखने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला के निर्देशन एवं उपनिरीक्षक लोकपाल परमार के सुपरविजन में लक्सर कोतवाली के हेड कांस्टेबल रियाज अली के नेतृत्व में कांस्टेबल अजीत तोमर व वीरेन्द्र की एक टीम घटित कर लक्सर कोतवाली क्षेत्र मे निरन्तर गश्त कर निगरानी रखी गई। गठित पुलिस टीम को गश्त के दौरान बेगमपुल के पास एक खेत में 5 लोगों के ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते 5 व्यक्तियों को घेर कर दबोचा लिया। आरोपियों से मौके पर ही जुए में दाव लगाए गए 7500 रुपए नगद तथा ताश पत्ती जब्त की गई। पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर ताश पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने के आरोप में शमीम पुत्र सगीर (33) निवासी धनपुरा थाना पथरी अय्यूब पुत्र याकूब (53) निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर अलीम पुत्र इरफान (28) निवासी बसेड़ी खादर कोतवाली लक्सर वकील पुत्र जमील (50)तथा मेहरबान पुत्र नूर हसन(26) निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version