लक्सर नगरपालिका के लिए वार्ड नंबर 3 से एडवोकेट अजय वर्मा को कांग्रेस ने टिकट से अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ अजय वर्मा ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है।

इस दौरान एडवोकेट अजय वर्मा ने कहा मै कांग्रेस का छोटा सा सिपाही हूं, कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी बहुत सम्मान होता है। मुझ पर कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने भरोसा जताया है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा।
उन्होंने कहा के मेरे वार्ड की हालत अति दयनीय है, मेरे वार्ड में अभी तक विकास के नाम पर सिर्फ बड़ी बड़ी बाते होती रही है, लेकिन मेरे वार्ड को विकासहीन वार्ड कहा जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा मैं अपने क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, ओर महिलाओ के सम्मान के लिए काम करूंगा।
उन्होंने अपने वार्ड के लोगो से भी उन्हें आशीर्वाद देकर जिताने की अपील की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version