लक्सर (फरमान खान)लक्सर नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका लक्सर के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पदों पर चुनाव रोचक होने की उम्मीद है। अपनी दावेदारी पेश करने वाले संभावित दावेदारों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं उसके मद्देनजर कोई किसी से कम भी नजर नहीं आ रहा है। सबके पास अपने-अपने चुनाव जिताऊ समीकरण हैं, जिनके आधार पर चुनावी मैदान में अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।

वर्तमान स्थिति को देखकर इस बार के चुनाव को नगर में आईपीएल ट्राफी की तरह देखा जा रहा है, इसमें कोई भी टीम अप्रत्याशित तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की ट्राफी अपने नाम कर सकती है, फिर भी राजनीतिक विश्लेषक इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना जता रहे हैं।

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दाहिने हाथ कहे जाने वाले इतेश धीमान भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेगें। इसके बाद उथल पुथल शुरू हो गई है और जिन संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा जोरों पर है, अब वह भी अपना जनसमर्थन प्रकट करने की होड़ में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। जगदेव सिंह जग्गी गत तीन पंचवर्षीय से लगातार चुनाव में अपनी दावेदारी जताते चले आ रहे हैं। पिछले चुनाव में इनके द्वारा अनारक्षित सीट पर दावेदारी पेश की थी, लेकिन नजदीकी अंतर से चुनाव हार गये थे। इस बार के चुनाव में जगदेव सिंह जग्गी सामने आ रहे हैं। वहीं अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सभासद विकास खटाना ,जसवीर चौधरी, देवेश राणा, का नाम भी प्रबल दावेदारों में शामिल हो रहा है।

इसके साथ ही भाजपा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग भी अपने साथ युवा वर्ग और पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन लेकर ताल ठोंक रहे हैं।लेकिन पार्टी ने अभी नाम की घोषणा नहीं की है।

इतेश धीमान भी अपनी तगड़ी दावेदारी जता रहे हैं और वह युवाओ के संपर्क में हैं। जिनकी चुनाव में मौजूदगी से भी बड़े उलटफेर की स्थिति बन सकती है। अटकलें हैं कि यदि वह पर्चा दाखिल करते हैं तो पूर्व दिग्गजों के वोटों में सेंधमारी कर नुकसान कर सकते हैं। वहीं अंदरखाने से ऐसी भी चर्चा आ रही है कि सामंजस्य के तहत भी वह अपनी दावेदारी से पीछे नही हटेगे। इसके अलावा भी अनेक दावेदारों के नाम दबी जुबान से चर्चा में है।

जातिगत समीकरणों के आधार पर चुनाव में काफी कुछ अप्रत्याशित नतीजे भी आ सकते हैं और चुनावों के राजनीतिक जानकार इस चुनाव को काफी पेचीदा बता रहे हैं।
सभी संभावित प्रत्याशियों की निगाहें सत्तारूढ़ दल भाजपा कांग्रेस बसपा व अन्य पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के हवाले से टिकट फाइनल होने पर रूपरेखा तय करेंगे। लक्सर नगरपालिका परिषद चुनाव हेतु कुछ प्रत्याशी शुभ मुहूर्त भी निकलवा रहे हैं। नगर में चुनावी माहौल को लेकर गोपनीय बैठकों और मान मनव्वल के दौर जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version