लक्सर नगरपालिका का इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस होने वाला है। हालांकि अभी तक राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है।
वैसे तो लक्सर में कांग्रेस के आधा दर्जन लोग अपने आप को पुराना कांग्रेसी होने का हवाला देकर टिकट की मांग कर रहे है। लेकिन कांग्रेस में अब सिर्फ जगदेव सिंह (जग्गी) और संजीव कुमार (नीटू) इन दो लोगों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। अगर देखा जाए तो जगदेव सिंह को वरिष्ठ कांग्रेसी होने के साथ साथ यहां का पूर्व चेयरमैन होने का लाभ मिल सकता है, वहीं दूसरी ओर संजीव कुमार के लिए उनके समाज की अधिकतम वोट होना भी उनके लिए लाभदायक हो सकता है। अब इन दोनों के भाग्य का फैसला पार्टी को करना है, देखना होगा के किस प्रत्याशी पर कांग्रेस अपना विश्वास जताती है।
बाकी टिकट को लेकर पार्टी में गहन मंथन जारी है अंतिम मोहर कभी भी लग सकती है।