इतेश धीमान ✍️
लक्सर। नगर निकाय चुनाव के चलते प्रत्याशियों ने जनता से वायदो की झड़ी लगा दी है, लक्सर के वार्ड नंबर 8 में एक चुनावी बैठक में बसपा के संजीव कुमार “नीटू” ने #Network 7 से हुई खास बातचीत के दौरान बताया के वे पिछले काफी समय से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया के वे बड़े विजन के साथ चुनावी मैदान में है, लक्सर की जनता यदि उन्हें अपना आशीर्वाद देकर चुनाव में जीत दिलाती है तो वे लक्सर नगर को एक मॉर्डन सिटी के रूप में विकसित करने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया पूरे नगरीय क्षेत्र में चमचमाती सड़के, वाटर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करना, स्वच्छ पेयजल हेतु उचित व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्वास्थ्य सेवाएं, नगर की सीसीटीवी से निगरानी, स्ट्रीट लाइटे आदि अनेक योजनाओं पर काम कर लक्सर को मॉर्डन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।