लक्सर। भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 11 से सभासद प्रत्याशी नीलम खटाना का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी नीलम खटाना ने स्थानीय लोगो के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व सभासद विकास खटाना ने नगर पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी भावी योजनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका लक्सर के वार्ड नम्बर 11 में हमने पहले भी काफी विकास कार्य कराए है आगे भी पूरे वार्ड में हरसंभव विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान वार्ड नंबर 11 के लोगो ने प्रत्याशी नीलम खटाना को हर संभव सहयोग देने एवं रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का भरोसा भी दिया है। इसके बाद विकास खटाना ने डोर टू डोर संपर्क कर समर्थन मांगा। वहीं विकास खटाना ने वार्ड-11 में भाजपा सभासद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कराया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।