लक्सर। बसपा के लक्सर नगरपालिका सीट से संशय हुआ समाप्त, संजीव कुमार (नीटू) को बनाया प्रत्याशी, चुनावी पर्चा किया दाखिल।
कांग्रेस से बसपा में आए संजीव कुमार (नीटू) ने लक्सर विधायक शहजाद के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बीते दिन तक बसपा में शिवम कश्यप के नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन एन वक्त पर संजीव कुमार को बसपा में हुई एंट्री ने सबको चौंका कर रख दिया है। पर्चा दाखिल करने जाते हुए संजीव कुमार( नीटू), शिवम कश्यप, मोहित वर्मा लक्सर विधायक शहजाद की गाड़ी में बैठ कर आए इसका मतलब साफ है के संजीव कुमार (नीटू ) के नाम पर बसपा में सहमति बन गई है।
संजीव कुमार ने बताया उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति से तंग आकर कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है , उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है।
लक्सर विधायक शहजाद ने बताया के लक्सर सीट से बसपा ने संजीव कुमार (नीटू) को प्रत्याशी घोषित किया है आज उन्हीं का पर्चा दाखिल करने आए है,इस बार लक्सर में में बसपा का ही चेयरमैन बनेगा और लक्सर नगर में चहुमुखी विकास कराया जाएगा।