खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी एवं पहाड़ परिवर्तन समिति की अध्यक्षा सोनिया शर्मा ने रविवार को लक्सर में बाबा भागीरथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सैनी समाज के लोगों के द्वारा सोनिया शर्मा को तलवार भेट की गई और उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर सोनिया शर्मा ने कहा के खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयास के बाद लक्सर में महर्षि भगीरथ जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। उन्होंने महर्षि भगीरथ जी को मानव का कल्याण करने वाला महापुरुष बताया। उन्होंने कहा कि महर्षि भगीरथ जी ने इतनी सिद्धि प्राप्त की कि मां गंगा को भी इस धरती पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि मां गंगा नहीं होती तो देश की बहुत बड़ी जनसंख्या का जीवन दुर्भर हो जाता, क्योंकि मां गंगा भारत के बहुत बड़े भूभाग के जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि वे सभी समाज के लोगों के लिए पथप्रदर्शक और मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने बताया वे सर्वसमाज को जोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रहे है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/02/1000618837.mp4

इस मौके पर सोनू सैनी ने कहा कि महर्षि भागीरथ ने इस धरती पर गंगा मां के पवित्र जल को लाने के लिए कठिन तप किया था। उनके द्वारा की गई कड़ी तपस्या का फल आज समस्त समाज के लोगों के साथ पूरी दुनिया को मिल रहा है।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/02/1000618191.mp4

कार्यक्रम में रविंद्र सैनी अकेला, जिलाध्यक्ष बाबूराम सैनी, राजू सैनी, ईश्वर सैनी, प्रभात सैनी, मोहित सैनी, प्रवीण सैनी, राहुल सैनी, पंकज सैनी, निलेश कुमार सैनी, लकी सैनी, अरिहंत सैनी, महेंद्र चौहान, प्रवीण रायसी, विजयपाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी नरेश सैनी, सतीश शिकारपुर, निशांत उपाध्याय, रजत, रेनू चौधरी, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version