लक्सर-रायसी मार्ग पर तहसील के पास ट्रक की चपेट में आकर एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी सुमित की दादी की मृत्यु हो गई थी, शुक्रवार की दोपहर वह अपनी दादी के जनाजे का सामान लेकर लक्सर बाजार से अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी रायसी मार्ग पर एक ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

वंही दुर्घटना के बाद लोगों ने मौके पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हालात संभालने के प्रयास किए गए।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/01/1000511150.mp4

तभी इस दर्दनाक हादसे की भनक लगते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी घटनास्थल पर जा पहुंचे जहां उनके द्वारा हंगामा काट रहे लोगों को बामुश्किल समझा-बूझाकर शांत कराया गया है,खानपुर विधायक द्वारा बिगड़ी ही यातायात व्यवस्था पर परिवहन विभाग के साथ पुलिस विभाग को कड़ी चेतावनी दी है।

(मृतक युवक का फाइल फोटो)

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version