हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस से गश्त के दौरान एक चाकुबाज़ को गिरफ्तार किया है।
श्यामपुर थाने के हेडकंस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल अनिल रावत निलधारा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी ही एक व्यक्ति उनको देख कर भागने लगा। शक के आधार पर दोनो ने उसका पीछा कर उसको धर दबोचा।
तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद किया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरुण वर्मा उम्र 27 साल निवासी चंडीघाट बताया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया के आगामी लोकसभा चुनाव के चलते उच्चाधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। जिसके चलते लगातार श्यामपुर पुलिस अपने क्षेत्र में पूरी तरह से चौकस है।

Share.

इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version