लक्सर (फरमान खान) रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गत माह पूर्व आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर मतलूब पूरा निवासी जुबैर पुत्र साबिर ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कोल्ड्रिंक में नशा देकर उसने वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी देता रहा। शादी की बात करने पर इधर उधर की बात कहकर मना करता रहा। युवती इस मामले में न्याय के लिए कोर्ट पहुंची थी। जहां कोर्ट ने युवक को दोषी ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गत माह पूर्व मुकदमा दर्ज लिया था। इस बाबत गंगनहर एसओ ने बताया कि युवती का मेडिकल मुआयना कराकर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी हुई है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version