नगर निकाय चुनाव की तारीख दिन पर दिन कम होती जा रही है लेकिन अभी तक राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है। अभी तक प्रत्याशियों के नाम उजागर नहीं होने से चुनाव का प्रचार प्रसार भी ढंग से शुरू नहीं हो पाया है। मतदाता भी बड़ी बेसब्री से इनके नाम उजागर होने का इंतज़ार कर रहा है। प्रतिदिन प्रत्याशियों के नामो को लेकर कई प्रकार के कयास लग रहे हैं। लेकिन इन कयासों के ऊपर कब ब्रेक लगेगा यह कहना अभी मुश्किल है।
राष्ट्रीय पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे कई दावेदर अपने अपने नेताओं की परिक्रमा करने में लगे हैं। राजनीति के जानकारो का कहना है कि प्रत्याशियों के चेहरे साफ करने में जितनी देर होगी उनकी जीत को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों को उतनी ही कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी।
चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार बैठे दावेदार अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को तेज कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version