खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आगामी 21 मार्च को हरिद्वार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

उमेश कुमार ने network 7 से खास बातचीत के दौरान बताया के उन्होंने हर हाल में चुनाव लडने का मन बना रखा है।

कांग्रेस से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने बताया के कांग्रेस यदि उन पर भरोसा जताती है तो बहुत अच्छी बात है। अन्यथा वे निर्दलीय ही इस चुनावी मैदान में ताल ठोंकंगे। उन्होंने बताया के हरिद्वार के लोग पिछले सांसद के नकारेपन से पूरी तरह से त्रस्त है,इस बार का हरिद्वार लोकसभा का चुनाव वे जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा के जनता ही सर्वोपरि होती है हरिद्वार की जनता ने इस बार बदलाव का पूरा मन बना रखा है।

उन्होंने दावे के साथ कहा के लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी

Share.

इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version