अपने जीवन का पहला वोट करेंगे उमेश कुमार के पक्ष में ।

ऋषिकेश। आपको बता दें कि युवा भी तेजी से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार को अपना समर्थन दे रहे हैं। दरअसल ये युवा उमेश कुमार के कामों से बेहद प्रभावित हैं उनका कहना है कि वो जनता के काम करने वाले व्यक्ति को ही अपना पहला मतदान करेंगे।

आपको बता दें कि ऋषिकेश के पुष्पक गर्ग , सचिन सेमवाल, कपिल , मोहित सेमवाल और इमरान ने कहा कि वो अपने जीवन का पहला वोट करने जा रहे हैं और उनका पहला वोट निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के चुनाव चिन्ह केतली पर होगा।

आपको बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं के नए मतदाता भी उमेश कुमार के कार्यों से खासे प्रभावित हैं इसलिए युवाओं का भी खुला समर्थन उमेश कुमार के पक्ष में है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version