नागल (एसडी गौतम) जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कोटा में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उड़ान 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ० अजय सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व मेयर संजीव वालिया, संस्था अध्यक्ष डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ व निदेशक डॉ० अंजु वालिया द्वारा संयुक्त रूप से गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने छात्रों द्वारा दी जारी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के अंदर सामाजिक में शारीरिक विकास का संचार होता है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर डॉ० अजय सिंह ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने छात्रों को मैकाले शिक्षा पद्धति से देश की अपनी शिक्षा पद्धति पर जरूरी टिप्स देते हुए संस्था व स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आशीर्वाद स्वरुप विचार रखते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर अनेकों थीम पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिनसे छात्रों में मनोवृद्धि के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से लक्ष्य को निर्धारित कर एकाग्र मन से लगनशील होकर पढ़ाई करने की बात की। संस्था निदेशक डॉ० अंजु वालिया ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्था में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सपनों की उड़ान छात्र छात्रों के लिए एक मोटिवेशन है। उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता ने सभी आग्नतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों व बीटेक, पॉलीटेक्निक एवं डी फार्मा के मेधावी छात्रों को अवॉर्ड देकर तथा पत्रकार मनसब अली परवेज, एसडी गौतम, अजय अग्रवाल, ओपी जैन, राहुल नौसरान, शाहनवाज मलिक, अनुज स्वामी, गुलफाम अली व अशोक रोहिला समेत आदि पत्रकार बंधुओ को संस्था की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने ग्रुप में बेहतर प्रस्तुति दी। सुरक्षा की दृष्टि से सीड़की चौकी प्रभारी असगर अली मय टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान डॉ० पूनम शर्मा, डॉ० प्रेरणा मित्तल, पार्षद दिग्विजय सिंह व अमित चौधरी समेत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.