लक्सर/रुड़की/कलियर (फरमान खान) एकाएक बढ़ती ठंड से कलियर शरीफ,रुड़की रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड और सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी शाहिद पूर्व नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा लंढौरा और भाजपा वॉर्ड नंबर 8 से सभासद पद के भावी उम्मीदवार तथा लक्सर कोतवाली के हेड कांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश आदि ने कंबल वितरण किया। बुधवार की रात कलियर शरीफ, रुड़की रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड तथा मंदिर के बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुध लेने की समाजसेवी ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे।

इस दौरान इन्होने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने यह निश्चय किया कि जितना हो सके अब असहायों को ठंड से मरने से बचाएंगे ।

कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते है।

इस मौके पर शाहिद लंढौरा , समाजसेवी माही खान रुड़की, हेड कांस्टेबल रियाज अली कोतवाली लक्सर, साजिद कासमपुर ,साबिर राणा, बेबी रानी ,पिंकी शिवा, अनमोल शिवा ,हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश कोतवाली लक्सर ,प्रधान जुल्फिकार बुक्कनपुरआदि मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version