लकसर। अमित चौधरी राष्ट्रभक्त का समाजसेवा में एक जाना माना नाम है, गरीब, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग करना , करोना काल के दौरान लोगों की निस्वार्थ दिन रात सेवा करना, आदि अनगिनत रूप से अमित चौधरी राष्ट्रभक्त हमेशा ही बढ़ चढ़ कर आगे रहते है।
अमित चौधरी राष्ट्रभक्त की एक बड़ी युवाओं की टीम भी क्षेत्र में लगातार कार्य करती है। उनकी इस समाजसेवा से उन्होंने लोगों के दिल में विशेष जगह बना रखी है।
अमित ने बताया इस बार के लक्सर नगरपालिका के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के जगदेव सिंह “जग्गी” को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बताया के जगदेव सिंह कर्मठ, ईमानदार ओर साफ छवि वाले व्यक्ति है। ये पूर्व में दो बार लकसर के चेयरमैन भी रह चुके है, जिस दौरान इन्होंने नगर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए है। इनको नगरपालिका का अच्छा खासा अनुभव है। हमे ऐसे अनुभव वाले व्यक्ति को ही लक्सर की बागडोर सौंपनी होगी।
उन्होंने कहा मेरे साथ मेरी पूरी टीम बाबू जगदेव सिंह के लिए तन मन धन से काम करेगी।