लक्सर मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय सिंह ने बताया के संघ की स्थापना का मतलब ही सेवा परमो धर्म है, अर्थात सेवा ही परम धर्म है।
उन्होंने बताया के आरएसएस ने इस बार विजयदशमी पर पंच बिंदु पंच परिवर्तन के नाम से काम शुरू किया है, जिनमे स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, और स्व जागरण है इन पांच बिंदुओ पर संघ परिवार पूरे भारत में अगले एक साल तक काम करेगा।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2024/12/1000400949.mp4

उन्होंने बताया के प्रयागराज में कुंभ होने जा रहा है जिसमे आरएसएस के परिवार प्रबोधन और पर्यावरण ने इस बार के कुम्भ को “हरित कुम्भ”बनाने का संकल्प लिया है।
जिसको ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 45 लाख स्टील की थालिया और इतने ही कपडे के थैले पूरे भारत से इकठा करवाकर कुम्भ क्षेत्र मे भेजनें का काम करेंगे, ये थालियां और थैले संघ परिवार कुम्भ मे मौजूद आश्रमो, अखाड़ों एवं संस्थाओ आदि को सौंपैगा, जिससे उपयोग वहाँ होने वाले भंडारे इत्यादि मे हो सके। इसका उद्देश्य है के कुम्भ के दौरान पत्तल और पोलोथिन का इस्तेमाल न हो सके ऐसा करने से पर्यावरण की रक्षा होगी।
उन्होंने बताया के देश में पर्यावरण की रक्षा के लिए अभियान वर्तमान में भी चल रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version