लक्सर (फ़रमान खान) लक्सर सुलतानपुर आदमपुर में दादा खान मोमिन शाह के मजार पर जेरे सरपरस्ती शराफत मिया व डायरेक्टर वरीस अहमद के सौजन्य से जलसे का आयोजन हुआ बाद नमाज ईशा जिसमें दूर दराज से उलेमा हजरात तशरीफ़ लाए। जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत के साथ कारी गुलाम साबिर सुल्तानपुरी ने किया और जलसे की निजामत कारी मोहम्मद परवाज आलम कादरी सुल्तानपुरी ने की।

बाहर से आए आलिम मुफ्ती सलीम अहमद मिस्बाही ने बयान किया और लोगों को नमाज पढ़ने की तसकीन की और बुजुर्गाने ने दीन से मोहब्बत करने सबक सिखाया और नौजवान नस्लों को नशा और हर तरह की बुराइयों से दूर रहने को कहा दूसरे आलिम सय्यद नूरानी मियां अशरफी जिलानी ने बेहतरीन तकरीर की और औलिया अल्लाह से मोहब्बत करने का पैगाम दिया और लोगों को बताया की औलिया अल्लाह के मजार पर किस तरह हाजरी देना चाहिए। और लोगों से अपील की कि वह बुजुर्गाने दीन के साथ अपना रिश्ता मजबूत करें।लोगों को मौत से बचने की तरकीन की और आपस में भाईचारा प्यार मोहब्बत का पैगाम दिया।तथा अपने मुल्क के लिए खुशहाली व तरक्की की दुआ भी की। जलसे की सदारत कारी मोहम्मद गुलफाम सुल्तानपुरी ने की जलसे की सरफरस्ती अली जनाब मोहम्मद तहसीन ने की और डॉक्टर गुलशेर साहब ने जलसे में सुल्तानपुर के तमाम उलेमा अहले सुन्नत मौजूद रहे सुल्तान शाह वाली मस्जिद के इमाम अन्य मस्जिद के इमाम और दूर दराज के तमाम अल्लामा शरीफ हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version