लक्सर (फरमान खान)लक्सर विधानसभा बसपा विधायक मो शहजाद के द्वारा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछाने का कार्य अनवरत जारी है। सुल्तानपुर से गांव भोवा पुर तक जाने वाले मार्ग के इंटरलाकिंग व तारकोल सड़क कार्य का विधायक ने उद्घाटन किया।
इस सड़क का निर्माण लगभग 55 लाख रुपये की लागत से होगा।इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय बसपा विधायक मो शहजाद को माला पहनाकर अभिनन्दन भी किया।अपने स्वागत से अभिभूत लक्सर विधानसभा विधायक मो शहजाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये उनसे जो भी बन सकेगा,वो सदैव करते रहेंगे।लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनके बीच मे रहकर जनता का दुख दर्द दूर करने का प्रयास करते रहेेंगे। लोगो ने कहा के वास्तव मे स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी विधायक ने लक्सर क्षेत्र मे विकास रूपी पहिया को जोरदारी से गति प्रदान किया है।जहां बिजली, सड़क, पानी उपलब्ध कराया तथा क्षेत्र की जनता को सौगात दिया है।इस मौके पर ग्रामीण जन सहित विधानसभा प्रभारी सलीम अहमद जावेद खत्री प्रधान वसीम इस्तखार अहमद रियासत खान पाळा हसन विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार राजेश कुमार अमजद अली मुस्लिम सुलेमान परवेज़ आलम मंत्री आदि सैकड़ो बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version