नागल – सामाजिक कार्य से अपनी पहचान बनाने वाली जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार एसडी गौतम को जीवन रक्षक अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रेलवे रोड़ स्थित जगत बंधु सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकार एसडी गौतम को सम्मानित करते हुए संस्था अध्यक्ष लवली कुमार बिरला ने बताया कि संस्था की ओर से जनहित में समय-समय पर निशुल्क नेत्र व कैंसर जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं जिसमे पत्रकार एसडी गौतम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। सामाजिक कार्यों व शिविरों में उनकी सहभागिता को ध्यान में रखते हुए संस्था उनको जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित करते पर गौरवंतित महसूस करती है।
इस अवसर पर पत्रकार एसडी गौतम ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि संस्था द्वारा सम्मान मिलना उनके लिए गौरव की बात है और उनका उद्देश्य गुरुमार्ग पर चलते हुए जनता की सेवा करना है जिससे उनके मन को सकून मिलता है। इस अवसर पर एफसीआई सलाहकार मेंबर शिवकुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज, सुनील चौधरी, सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, डॉ० विश्वदीप सिंह उर्फ गुड्डू, डॉ० सीएल गौतम, डॉ० अनीस अहमद, समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, पत्रकार मनीष कुमार, राहुल राज गौतम, अभय सिंह, प्रधान सुंदरलाल, उमर अली खान, बिरम प्रधान, भागीरथ सेना प्रमुख सोनू सैनी, रोबिन खुराना, राकेश पहलवान, पारस नौटियाल, ललित शर्मा, लिटिल शर्मा, सोनू नंदनपुर, बबलू कर्णवाल, डॉ० प्रिंस कुमार, हिमांशु बोधि, रोहिल कुमार, अंकुर कुमार, शाहनवाज, सुरेश प्रधान, प्रवीण पाल, जियांशु सिंह, अनुज कश्यप, हरिओम प्रजापति, सोल्हू बीडीसी, नौशाद, इरफान पहलवान व कुलदीप सैनी समेत आदि ने खुशी जाहिर की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version