यूपी के ग्रेटर नोएडा में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा आयोजित की जा रही इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स टी 20 क्रिकेट लीग (ILC T20) में देश और दुनियां के कई क्रिकेट लीजेंड्स हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें शिखर धवन (भारत), पवन नेगी (भारत), मनप्रीत गोनी (भारत), प्रवीण कुमार (भारत), हर्षेल गिब्स (साउथ अफ्रीका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), जैसी राइडर (न्यूजीलैंड) जैसे नामचीन क्रिकेट जगत की हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।

ऐसे में अमरोहा, उत्तर प्रदेश के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि अमरोहा की सरजमीं से उभरता हुआ क्रिकेट का सितारा जावेद खान भी इस लीजेंड्स लीग का हिस्सा बनने जा रहा है। आप को बता दें कि जावेद खान को अफ्रीकन स्ट्राइकर में तेज गेंदबाजी के लिए चुना गया है, आप को बताते चले कि जावेद खान दिल्ली रणजी टीम, मुंबई इंडियंस (2013) के तेज़ गेंदबाज रह चुके हैं और एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलियन तेज़ गेंदबाज ग्लैन मैकग्राथ से तेज़ गेंदबाजी कि बारीकियां भी सीख चुके हैं।


जावेद खान से Network 7 की मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया के खानपुर विधायक उमेश कुमार उनके आदर्श है।नोएडा में आयोजित हो रही इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स टी 20 क्रिकेट लीग में उनके सलेक्शन में खानपुर विधायक उमेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान है। जावेद खान आगे बताते हैं कि उमेश कुमार उनके बड़े भाई के समान है और कहते हैं कि उमेश कुमार उनके साथ हर हाल और जीवन के हर मोड़ पर खड़े रहते हैं। युवाओं के लिए उमेश कुमार बहुत बड़ी आशा हैं।

https://network7ukup.in/wp-content/uploads/2025/06/1001227686.mp4


आप को बता दें कि इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स टी 20 क्रिकेट लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स 5 पर आप लाइव देख सकते हैं और इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स टी 20 क्रिकेट लीग के यूट्यूब चैनल पर हाइलाइट्स देख सकते हैं साथ ही क्रिकेट लाइन गुरु ऐप पर लाइव स्कोर का आनन्द भी ले सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version