एक लाख की सुपारी लेकर किया हमला , दो बदमाश दबोचे, तमंचा बरामद

पुरानी रंजिश के चलते राजा ने नक़ाबपोश बदमाशों से कराया था सलमान पर हमला

बीती 21/08/25 को थाना क्षेत्रांतर्गत नारसन खुर्द के पास एक मोटर साइकिल सवार दंपति पर दो नकाबपोश बदमाशों ने बलकटी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके संबंध मे मंगलौर कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहनता के साथ कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस घटना में शामिल अभियुक्त समीर व नौमान को तमंचे के साथ दबोचा गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वादी सलमान की पुरकाजी निवासी राजा नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश है जिसको लेकर राजा ने पुरकाजी के कुछ युवकों को एक लाख रुपए की फिरौती देकर सलमान पर हमला करने की योजना बनाई तथा योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन रुड़की से लौट रहे वादी पर हमला कर दिया और भाग गए।

अभियोग में अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, षडयंत्र में अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. समीर पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी, थाना मंगलौर, हरिद्वार (मय तमंचा)
  2. नौमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version