लक्सर में कांग्रेस पार्टी के लोगो ने बालावाली चोक से लेकर तहसील परिसर तक कार्यकर्ताओं के साथ किसान सम्मान यात्रा निकाली और अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर गन्ने का मूल्य घोषित करने की मांग की।

इस किसान सम्मान यात्रा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की मौजूदा सरकार किसान विरोधी सरकार है ,सरकार अभी तक 2023-24 के पेराई सत्र का गन्ना मूल्य घोषित न करके किसानों का शोषण कर रही है, किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।
रावत ने कहा के पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के चलते सरकार ने किसानों को 1100 रुपए प्रति बीघा मुआवजा देकर किसानों का अपमान किया है साथ ही उन्होंने कहा कि लक्सर क्षेत्र का किसान बाढ़ के कारण हुई फसलों के नुकसान के लिए अभी तक परेशान है और जो बची हुई फसल है उसका भी सरकार सही से दाम नहीं लगा रही है।

सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए हरीश रावत ने कहा कि किस को खेती के लिए सही प्रकार से खाद भी नहीं मिल पा रहा है आए दिन खाद की किल्लत के कारण किसान परेशान है ऊपर से उनके गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया जा रहा है उन्होंने सरकार से मांग की सरकार को 425 रुपए से ज्यादा किसानों का गन्ना मूल्य घोषित करे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version