उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा – मुख्यमंत्री धामी
लक्सर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की है।
इस दौरान आयोजित जनसभा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि 19 अप्रैल के दिन देवभूमिवासी कमल का बटन दबाकर फिर से एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। उन्होंने कहा की यह चुनाव विकसित भारत बनाने का चुनाव है नौजवानों की भविष्य का चुनाव है सशक्तिकरण का चुनाव है देश के हर वर्ग का चुनाव है भाजपा उत्तराखंड में पांच सीट जीत रही है और केंद्र में तीसरी बार भारी बहुमत से अपनी सरकार बना रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत जो पूर्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे उनके लिए आप सभी के समर्थन की आवश्यकता है उन्हें जिताकर आपको दिल्ली भेजने का काम करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य पूरा करना है। उन्होंने आप और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कोई शराब घोटाले ने जेल में है तो कोई बेल पर बाहर है। इंडिया गठबंधन के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में भारत तेजी से विकास हुआ है एक विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक वर्ग के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है महिलाओं के लिए 30 परसेंट का आरक्षण सरकारी सेवाओं में करने का काम किया है और नकल विरोधी अतिक्रमण हटाना आदि कानून भाजपा सरकार की देन है और हम सभी आगे भी राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का काम करते रहेंगे