लक्सर स्थित केवेंडिश टायर फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधन को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर फैक्ट्री में चुनाव कराने का आग्रह किया।
प्रबंधन को लिखे गए पत्र में कहा गया है के फैक्ट्री हित में चारो यूनिटों के कर्मचारियों की एक कमेटी बनाकर जल्द चुनाव कराया जाए। जिससे फैक्ट्री और यहां कार्यरत कर्मचारियों का भविष्य तय हो सके।
यह ज्ञापन पत्र फैक्ट्री कर्मचारी बलदेव पाल के द्वारा कारखाना प्रबंधक को लिखा गया है।
ज्ञापन पत्र प्रेषित करने के दौरान बलदेव सिंह के अलावा जितेंद्र चौधरी, निशांत चौधरी, सुधीर, सहिपाल, पप्पू, राजकुमार, जितेंद्र खटाना, चंदन, ओमप्रकाश, दीपक शर्मा, अनील रावत, सोहनवीर, समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपि जिआधिकारी हरिद्वार, उपजिलाधिकारी लक्सर, डीएलसी,एएलसी और एनएसयूआई के पूर्व नगर अध्यक्ष लक्सर को भी भेजी गई है।