कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में एक ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को प्रेषित किया गया, जिसमें देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का लाभ लक्सर क्षेत्र व राज्य के बेरोजगार युवाओं को दिलाए जाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि देहरादून में इन्वेस्टर्स समित आयोजित हुई थी जिसका उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।
रस्तोगी ने कहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार रोड, रायसी रोड, रुड़की रोड , ऐथल रोड, रायसी से भोगपुर रोड पर कहीं भी एक मदर डेयरी का मिल्क प्लांट तथा एक ऐसी फैक्ट्री ( जिसमें 10000 युवाओं को 30000 रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त हो सके ) का निर्माण इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत देश-विदेश से उत्तराखंड आये उद्योगपतियों से कराया जाना लक्सर सहित राज्य भर के बेरोजगार युवाओं के लिए आवश्यक है।
रस्तोगी ने कहा कि खाली संकल्प यात्रा घुमाकर केवल वोट बटोरने का काम बीजेपी को नहीं करना चाहिए , भाजपा को धरातल पर भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से काम करना चाहिए , इसलिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज यह ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है।
रस्तोगी ने कहा की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की राज्य के मुख्यमंत्री लक्सर क्षेत्र में एक मिल्क प्लांट एवं एक बड़ी इंडस्ट्री का निर्माण करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे , ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इस्तखार अहमद , कांग्रेस नेता लोकेश चौधरी , लक्सर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सैनी , सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी ,प्रतापपुर के प्रधान रोनी कुमार ,युवा नेता विकास कुमार ,युवा अधिवक्ता नीरज सागर ,राजीव राजीव गोयल , अजित सिंह आदि शामिल हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.