नरेंद्रनगर विधानसभा के मुनि की रेती मण्डल में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नरेंद्रनगर विधानसभा के मुनि की रेती में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नरेंद्रनगर विधानसभा प्रभारी के संदीप गुप्ता विधानसभा सह संयोजक राजेंद्र भंडारी, लोकसभा विस्तारक एन एस राणा सहित, महिला मोर्चा की प्रिंसी रावत, व प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

महीला मोर्चा की प्रदेश आईटी सेल की संयोजिका प्रिंसी रावत ने दावा करते हुए बताया के अनील बलूनी भारी मतों से चुनाव जीत रहे है, साथ ही उन्होंने बताया के एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।

Share.

इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version