विधानसभा भगवानपुर के सिकंदरपुर गांव मे पहुँचे भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश एवं वफ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब सम्स , राशिद नंबरदार के आवास पर मुस्लिम समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत, लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में नुक्कड़ जनसभा में वोट की अपील।
विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव मे पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश एवं सादाब शम्स का मुस्लिम समाज ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बनेंगे इसलिए सभी सर्व समाज के लोग भाजपा को वोट दें ।
सुबोध राकेश ने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को आप सभी लोग भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव निशान कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर उनको भारी मतों से विजय बनाकर संसद में भेजना काम करेंगे। इस मौके पर सुमित चौहान,विनीत सैनी,नीटू मंडावर,शाहनवाज,मुनीम नंबरदार, राजेश रावत,राशिद नंबरदार,बाबू भाई,राहुल मुल्तानी,अब्दुल वहाब, राव इकराम,राव इरफान,राव फुरकान,तहसीन प्रधान,राशिद,राव शराफत,राव जमील,विजय पंडित, राव इमरान,राव जीशान,राव पप्पू,राव शाहनवाज,राव जुनैद,राव राशिद खान,राव मुकर्रम,राव इकराम,राव मुजम्मिल,राव नसीम, राव परवेज नंबरदार,राव अल्लाह दिया,राव एजाज,राव असलम, सरफराज,राव जमाल,मोहम्मद हुसैन, नदीम,तौसीफ,मुदस्सिर,आजम,सलाम,जीशान,साहिल,बाबर, आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।