बहुजन समाज पार्टी हरिद्वार लोक सभा सीट से इस बार भावना पाण्डे पर दांव लगाने जा रही है। अभी तक निर्दलीय के रूप में हरिद्वार सीट से चुनाव की दावेदारी कर रही भावना पाण्डे ने हरिद्वार स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय पर बसपा ज्वाइन कर ली है। इस दौरान बसपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने भी भावना पांडेय का जोरदार ढोल नगाड़े एवं फुलमलाओ से जोरदार स्वागत किया। भावना पाण्डे ने कहा कि बसपा शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है जिसके लिए वे आभारी है।

उन्होंने बताया के बहन जी के निर्देशानुसार वे जल्द बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार हरिद्वार में बसपा का सांसद बनेगा और हरिद्वार का चहुंमुखी विकास होगा।

Share.

इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version