हरिद्वार में हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला।

अचानक चलती कार में आग लगने से मची अफरा तफरी।

हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग स्थित कांगड़ी गांव के पास हुआ हादसा।

कार सवार युवक ने किसी तरह बमुश्किल बचाई जान।

रोशनाबाद निवासी अमन नाम का युवक किसी काम से जा रहा था कांगड़ी गांव।

हादसे से पहले किसी दूसरी कार ने मारी थी युवक की कार में टक्कर।

टक्कर मारने वाली कार का पीछा करते हुए अचानक लगी आग।

श्यामपुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही जलकर खाक हुई कार।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version